views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल के 65वें स्थापना दिवस के पूर्व-कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को एक विशेष स्वच्छता एवं वृक्षारोपण रैली का आयोजन स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया एवं उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया। यह रैली स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर झातला माता मंदिर तक निकाली गई। रैली में स्कूल के कैडेट्स, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि अध्यापक अमित कुमार झा एवं छात्रावास अधीक्षक कृष्ण मौण के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने रास्ते में साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कैडेटों ने स्वच्छता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का संदेश फैलाने में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह पहल कैडेट्स की सामुदायिक कल्याण और पर्यावरणीय जागरूकता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस रैली ने न केवल सामाजिक कर्तव्य की भावना जगाई, बल्कि कैडेटों और स्थानीय समुदाय के बीच के बंधन को भी मजबूत किया। इस रैली का उद्देश्य न केवल स्थापना दिवस को यादगार बनाना है, बल्कि कैडेट्स में सामाजिक दायित्व, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और स्वच्छता के महत्व को भी बढ़ावा देना है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया ने सभी को स्वच्छता अभियान को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम कैडेट्स के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और सैनिक स्कूल के इस जागरूकता प्रयास में सहभागिता निभाई।
