views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। घोसुण्डा में शनिवार को कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा सराय के बालाजी मंदिर से सुबह 10:15 बजे शुरू हुई और धोलेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त हुई कावड़ यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर मातृशक्ति नाचते हुए धोलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। वहां शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की कावड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। इससे कावड़ियों का उत्साह बढ़ा और उन्होंने पूरे जोश के साथ यात्रा पूरी की इस अवसर पर गांव घोसुण्डा की हिन्दू सनातन धर्म की मातृशक्ति एवं छोटे बच्चे भी उपस्थित रहे। रविशंकर पुजारी ने पूजा-अर्चना करी और सभी भक्तजनों ने मिलकर कावड़ यात्रा को सफल बनाया कावड़ यात्रा का समापन धोलेश्वर महादेव मंदिर में हुआ। सभी भक्तजनों ने मिलकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और अपनी श्रद्धा व्यक्त की किशन खटीक ने बताया कि कावड़ यात्रा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और सभी भक्तजनों ने भगवान शिव की कृपा की कामना की।
