987
views
views

सीधा सवाल। कपासन। शनिवार को अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति कपासन डॉ महेंद्र सोलंकीअपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश के तत्वाधान में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार हजरत दीवाना शाह दरगाह कपासन में आयोजित सालाना उर्स में विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर आयोजन अधिकार मित्र प्रकाश सुथार द्वारा किया गया। शिविर में रालसा एवं नालसा की विभिन्न योजनाओं,बाल विवाह, नालसा हेल्पलाइन 15100, मध्यस्थता से निपटारा, लोक अदालत, विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति, सीनियर सिटीजन के अधिकारों के बारे में जागरूक किया।