315
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। श्रावण मास के पावन अवसर पर नगर के प्राचीन एवं श्रद्धा के केंद्र श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर प्रांगण से 4 अगस्त को भगवान शिव की शाही सवारी अत्यंत भव्य स्वरूप में नगर भ्रमण पर निकलेगी। जैसा कि परंपरा रही है, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री महाकाल की दिव्य सवारी हाथी पर विराजमान होकर नगरवासियों को दर्शन देने पधार रही है। सवारी में शामिल भूतों की बारात, ढोल-नगाड़े, ढोल ताशे, भक्ति संगीत, एवं आकर्षक झांकियाँ इस धार्मिक उत्सव को और भी आलौकिक बना देंगी।
आयोजन को लेकर श्री ढाबेश्वर महादेव व्यायाम शाला एवं नगर प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हो चुकी है, जिसमें सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, महिला श्रद्धालुओं की सुविधा एवं धार्मिक अनुशासन को लेकर विस्तृत योजना तैयार की गई है। शाही सवारी में नगर के कोने-कोने से श्रद्धालु, महिलाएं एवं युवा भारी संख्या में शामिल होंगे।