views

सीधा सवाल। डूंगला। उपखण्ड के कृष्ण नगर आलाखेड़ी गांव में श्रावण मास के तहत प्रतिवर्ष की भांति 15 दिवसीय झूला महोत्सव भक्तिमय वातावरण में उत्साह के साथ जारी हैं।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अम्बा लाल मेनारिया आलाखेड़ी ने बताया कि यहां भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को चन्दन के झूले में झूला झुलाया जा रहा है। प्रतिदिन मन मोहक झाकियां सजाकर भजन,कीर्तन किया जा रहा है।आयोजन के तहत प्रतिदिन गांव के भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति के साथ गोविंद बोलो, हरि गोपाल बोलो। राधा रमण हरि गोपाल बोलो धुन पर महिलाएं नृत्य करती हैं। आयोजन के तहत बुधवार 6 अगस्त को हरे कृष्णा प्रभु जी प्रशासनिक संत राकेश जी पुरोहित श्री राधा कृष्ण रस महोत्सव का रसपान के साथ प्रवचन सुनाएंगे। झूला महोत्सव का आयोजन विगत 25 वर्षो से अनवरत श्री राधा कृष्ण मंदिर मण्डल कृष्ण नगर आलाखेड़ी व समस्त ग्रामवासियों के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है,
कार्यक्रम में आस पास के गावों सहित दूर दराज से भी दर्शनार्थी पहुंच रहै है।
