views

सीधा सवाल। बेंगू। गत 25 जुलाई को पारसोली थाना क्षेत्र में स्थित ओराई डेम में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पारसोली थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने महिला की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए पत्थर बांधकर ओराई डेम में डाल दिया था।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत 25 जुलाई को पारसोली थाना क्षेत्र में स्थित ओराई डेम में एक अज्ञात महिला की लाश तैरती हुई नजर आने की सूचना ओराई डेम मेट शंभूलाल पुत्र कन्हैयालाल शर्मा निवासी डेकडीखेडा ने पारसोली थाने पर दी। मौके पर पहुंचकर लाश को किनारे की तरफ खींचकर देखा गया तो लाश एक 30-35 साल की उम्र की महिला की होकर ग्रीन मेट में लपेटी हुई पायी गई। ग्रीम मेट को हटाकर देखा गया तो एक 30-35 किलोग्राम वजनी पत्थर को मेट में लपेटकर महिला की लाश को ओराई डेम में डालना प्रथम दृष्टया पाया गया। लाश करीब 4-5 दिन पुरानी होकर पानी में डूबी हुई होने से अधगली अवस्था में थी, जिसको सावंलियाजी हॉस्पीटल चितौडगढ में डी फ्रिज में रखवाया गया। शंभूलाल शर्मा द्वारा पेश रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों द्वारा अज्ञात मृतका महिला की हत्या कर लाश को ओराई डेम में डाल देने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एवं अज्ञात महिला की शिनाख्त हेतु प्रयास जारी किये गए।
मामले में अज्ञात मृतक महिला की शिनाख्त कर हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली शिवराज राव के नेतृत्व में थाने के एएसआई रामदयाल, सूरजमल, भवानीसिंह, भैरुलाल, देवीलाल, हैड कानि. चांदमल, कानि. सोनाराम, मनोज, जितेन्द्र, प्रितम, रतनसिंह, रघुवीर, हरिकृष्ण, सुन्दरलाल, राजेन्द्र, रामराज, प्रमोद, गिरधारी, घनश्याम, गिरिराज, दिनेश एवं वृत्त कार्यालय बेगूं से एएसआई शंकरलाल, कानि. प्रेमसिंह, हंसराज व साईबर सेल प्रभारी राजकुमार हैड कानि, कानि श्रवण, राजेश की टीम का गठन किया गया।
ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
अज्ञात मृतक महिला की लाश की शिनाख्त हेतु पारसोली थाना क्षेत्र में विगत 5-7 दिन से लापता महिलाओं की जानकारी टीम द्वारा प्राप्त की गई तथा आस पास के क्षेत्र में स्थापित सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया। साईबर सेल टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गए। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। अज्ञात मृतक महिला की शिनाख्त के क्रम में महिला के भील समुदाय से संबधित होकर कस्बा पारसोली की होने का इनपुट मिला जिस पर कस्बा पारसोली में विश्वसनीय व्यक्तियों से गोपनीय रुप से जानकारी प्राप्त की गई तो मृतक महिला की पहचान सोनू उर्फ सोनिया पुत्री प्रेम भील निवासी पारसोली के रूप में हुई। मृतका महिला के परिजनों से महिला के फोटोग्राफ के आधार पर शिनाख्त करवायी गई तो मृतक महिला सोनू उर्फ सोनिया भील ही होना पायी गई।
उसके बाद सभी टीमों को सक्रिय कर मृतक महिला सोनू उर्फ सोनिया के घटना से पूर्व किसके साथ होने एवं कब से कस्बा पारसोली में नजर नहीं आने के संबंध में साक्ष्य संकलित करने के दिशा निर्देश दिये गए जिस पर मृतका महिला दिनांक 21.07.2025 से कस्बा पारसोली में नजर नही आना एवं अंतिम बार सत्तु उर्फ सत्यनारायण पुत्र छीतरलाल हजुरी दरोगा राजपूत निवासी तखतपुरा थाना पारसोली जिला चितौडगढ के साथ देखा जाना ज्ञात आया। गठित टीमों को संदिग्ध सत्तु उर्फ सत्यनारायण की तलाश हेतु रवाना किया गया। टीमों द्वारा साईबर सेल से प्राप्त तकनीकी सहायता से आरोपी को शनिवार को डिटेन करने में सफलता अर्जित की। आरोपी सत्तु उर्फ सत्यनारायण से सोनू उर्फ सोनिया भील की हत्या करने के संबंध में पूछताछ की गई तो हत्या करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को गिरफतार किया गया। आरोपी सत्तु उर्फ सत्यनारायण को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर हत्या में संलिप्त अन्य आरोपीगण एवं हत्या के कारणों के संबंध में अनुसंधान जारी है।
