views

सीधा सवाल। बेंगू। डीसटी टीम व बेगू थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ़ कार्यवाही करते हुए 45.820 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित एक आरोपी को गिरप्तार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त कार को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के सुपरविजन और थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा के नेतृत्व मे बेगूं थाने के शिवराज उप निरीक्षक, कानि. मनोहर, कमलेश, महेन्द्र, सुरेन्द्र व जाहिद तथा डीएसटी टीम द्वारा सोमवार को सरहद सूरतपुरा पहुच नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई। इसी दौरान एक सफेद रगं की कार आयी जिसमे एक व्यक्ति सवार होकर नाकाबन्दी स्थल से थोडी दूर पहले रोक कर कार को तेजगति से भगाने लगा जिस पर स्टाप स्टीक से कार का टायर पींचर किया जाकर पुलिस जाप्ता के द्वारा घेरा बन्दी कर वाहन को रोक बड़ी मुश्किल से आरोपी को पकड़ा, जिसके कब्जे मे मिली कार के पीछे डिग्गी मे 03 प्लास्टिक के कट्टे व कार के पीछे की सीट पर 02 कट्टै मिले जिनका कुल वजन 45.820 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा हुआ। उक्त डोडाचूरा व घटना मे प्रयुक्त वाहन कार को जब्त कर आरोपी 30 वर्षीय मांगीलाल पुत्र लादूलाल दरोगा निवासी देवसिहजी का खेड़ा, खाचरोल थाना माण्डलगढ जिला भीलवाड़ा राज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना बेगू पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।