views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रताप सेतु मार्ग स्थित प्राचीन खरडेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर शिव शंभू ग्रुप द्वारा भगवान भोल शंकर के आंवला के जूस से विशेष अभिषेक किया गया तथा सुख समृद्धि अच्छी बरसात तथा खुश वाली की कामना की गई।
चित्तौड़गढ़ की प्रताप सेतु मार्ग स्थित प्राचीन खंरडेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण महोत्सव जारी है तथा अल सवेरे से शिवालय में अभिषेक पूजन तथा विशेष श्रृंगार व महा आरती का का क्रम जारी है। सावन मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर प्रातः कालीन शिव शंभू ग्रुप द्वारा भगवान भोले शंकर का आंवला के रस से विशेष अभिषेक किया गया दूध ,दही, घी, शक्कर, शहद, पंचामृत, भांग ,तथा लाल चंदन से अभिषेक कर फूल बील पत्र, शमी पत्र ,तथा विभिन्न प्रकार के अन्य पदार्थ चढ़कर भगवान भोले शंकर की पूजा और अर्चना की गई तथा सुख समृद्धि अच्छी बरसात व खुशहाली तथा आपसी सौहार की कामना की गई ।पंडित सूर्य प्रकाश त्रिपाठी के सानिध्य में रुद्री पाठके साथ विशेष अभिषेक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर शिव शंभू ग्रुप के गोविंद पटवा, संगीता पटवा, पुरुषोत्तम सिकलीकर, तरुण जोशी, योगेश जोशी, चेतना जोशी ,शशांक ओझा, दीपा ओझा, मधु योगी ,मीरा वशिष्ठ ,अभिषेक वशिष्ठ, यश राज सीकलीकर, ईशीता सीकलीकर, शाहिद शिव शंभू ग्रुप के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।