views
स्वेच्छिक विशाल रक्तदान शिविर में युवाओं में दिखा भारी उत्साह, रक्तदाताओं ने निभाई भागीदारी

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
वीआरआर मित्र मंडल एवं एबीवीपी के तत्वाधान में नगर की विभिन्न स्वयंसेवी एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से विगत 7 वर्षों से आयोजित किए जा रहा रक्तदान शिविर इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्व. विकास गौड़ स्व. रमेश धाकड़ एवं स्व. राहुल टांक की सातवीं पुण्यतिथि पर 4 अगस्त, सोमवार को महेश एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट आदर्श कॉलोनी निंबाहेड़ा में श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मृतक छात्रों के परिजनों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
मंत्री और विधायक ने किया रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन
एबीवीपी के 3 छात्रों की मृत्यु के पश्चात उनको श्रद्धांजलि स्वरूप प्रतिवर्ष आयोजित किए जा रहे इस विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सोमवार को राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा तथा पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह, विभाग संगठन मंत्री सीताराम सहित जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने पहुंच कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
शिविर में पहुंच कर अतिथियों ने आरम्भ में दिवंगत छात्रों को पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किए, तत्पश्चात शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं एवं युवाओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर में रक्तदान करने वालो में युवाओं सहित हर आयु वर्ग के लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
इस अवसर राज्यमंत्री संजय शर्मा ने कहा कि रक्तदान से कई लोगों को जीवन दान मिलता है और इससे बड़ा और कोई दान नही हो सकता। विधायक कृपलानी ने एबीवीपी के छात्रों को याद करते हुए कहा कि विगत सात वर्षों से जिस प्रकार छात्र-छात्राएं नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को अपने मित्रों की पुण्यतिथि पर रक्तदान के लिए प्रेरित कर इस प्रकार का वृहद आयोजन कर रहे हैं, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।
रक्तदान के प्रति युवाओं में दिखा भारी उत्साह
वीआरआर मित्र मंडल एवं एबीवीपी के पदाधिकारियों के द्वारा इस रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर विगत कई दिनों से वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही थी, जिसके परिणाम स्वरूप आयोजित इस रक्तदान शिविर में रक्तदान के प्रति हर वर्ग के लोगों में उत्साह देखा गया। शिविर में समाचार लिखे जाने तक 648 यूनिट रक्तदान हो चुका था तथा शिविर जारी था। शिविर में स्व. विकास गौड़, स्व. राहुल टांक व स्व. रमेश धाकड़ के परिजनों ने भी रक्तदान किया।
इस विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल, सरल ब्लड बैंक, चित्तौडग़ढ़ के श्री सांवलिया जी चिकित्सालय के ब्लड बैंक सहित प्राइवेट ब्लड बैंक चित्तौड़गढ़ एवं अरिहंत ब्लड बैंक भीलवाड़ा की कुल पांच टीमों के द्वारा रक्तदान करवाया गया।
