views

सीधा सवाल। भदेसर। उपखंड की ग्राम पंचायत सुखवाडा में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बीआरपी इनुश मोहम्मद शैख ने बताया की सुखवाडा ग्राम पंचायत की वित्तीय वर्ष 2024-25 कि द्वितीय छमाही का नरेगा कार्यों का भौतिक सत्यापन कर सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया गया जिसमें NMMS एप्प से भरी जाने वाली हाजरी में त्रुटियां जिसमें भोतिक सत्यापन के दौरान फोटो खिंचवाकर कार्यस्थल छोड़कर चले गये अनुपस्थित मजदूर की अनुपस्थिति नहीं कर पाने,वेजलिस्ट ओटोमेटिक जनरेट होने एवं मस्टर रोल भी ओटोमेटिक अपलोड होने आदी पर चर्चा की गई। प्रशासक शोभा लाल धाकड़ की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।बीआरपी के द्वारा रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गई और अनियमितता और शिकायतों का निस्तारण एवं निराकरण ग्राम सभा में किया गया। गायत्री सेवा संस्थान काउंसलर अब्दुल वहीद के द्वारा संस्थान का परिचय देते हुए जिले में संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में जानकारी दी गई जिसमें बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, उनके अधिकार,बाल श्रम, बाल विवाह नहीं करने की जानकारी दी गई। प्रशासक शोभा लाल धाकड़ ने सभी अतिथियों और ग्रामवासियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम रेगर ने मजदूरों के हक , अधिकार के बारे में जानकारी दी गई। सामाजिक अंकेक्षण प्रभारी अधिकारी विमलजीत सोनी ने ग्राम सभा में प्राप्त आपत्तियां का निस्तारण तुरंत करने के निर्देश दिए गये। इस अवसर पर प्रशासक शोभा लाल धाकड़, ग्राम रोजगार सहायक प्रहलाद सोमानी,उपसरपंच पप्पू बाई,वीआरपी रीना सेन, प्रियंका कुंवर मेट जीवन धाकड़,दिलीप धाकड़, मजदूर और ग्राम वासी आदि उपस्थित थे।