views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस का आयोजन 05 अगस्त (मंगलवार) को किया जाएगा। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। यह कार्यक्रम राज्य के सभी जिलों, ब्लॉक मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केंद्रों पर वर्चुअल रूप से प्रसारित होगा, जिससे सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं जुड़ेंगी। चित्तौड़गढ़ जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में 5 अगस्त को प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा, जिसमें जिले की चयनित 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं भाग लेंगी।
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राज्य सरकार द्वारा सभी आंगनबाड़ी बहनों को रूपये 501/- नकद, एक छाता एवं मिठाई भेंट स्वरूप प्रदान की जाएगी।
उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि जिले की 1808 आंगनबाड़ी केंद्रों की सभी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के लिए रूपये 501/- नकद सहायता राशि के बिल पारित कर दिए गए हैं, जो सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की जा रही है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने वाली 600 कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल पर छाता एवं मिठाई भेंट स्वरूप प्रदान की जाएगी, जबकि शेष सभी कार्यकर्ताओं को ब्लॉक स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रक्षाबंधन से पूर्व उपहार वितरित किए जाएंगे।