views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। "स्वतंत्रता की नन्हीं उड़ान" संस्था सेवा संस्थान एवं विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को गणेशपुरा ग्राम पंचायत के नयाफला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों के साथ एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 31 छात्र-छात्राओं को बैग और स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। संस्था के अध्यक्ष नागेश प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में चमक इस आयोजन की सफलता की सच्ची तस्वीर थी।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके पश्चात संस्था अध्यक्ष नागेश प्रजापत ने आयोजन की रूपरेखा और संस्था के उद्देश्यों को साझा किया। यह संस्था का प्रथम आयोजन था, जिसे एक नई शुरुआत के रूप में चिह्नित किया गया।
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि संस्था द्वारा बच्चों के साथ विशेष केक कटिंग सेरेमनी आयोजित की गई। सभी बच्चे बेहद उत्साहित थे। केक काटने के बाद सभी को अल्फाहार वितरित किया गया।
संस्था अध्यक्ष नागेश प्रजापत ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्था की सेवा यात्रा की पहली कड़ी है और आगामी समय में ऐसे अनेक कार्यक्रम ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण जागरूकता को लेकर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था समाज के हर उस वर्ग के लिए समर्पित है जो मुख्यधारा से अब भी वंचित है।
इस अवसर पर समिति सदस्य सुमित माली, प्रदीप मीणा, नीरज शर्मा, अभिषेक शर्मा, रोहित मालवीय, स्कूल की प्रधानाचार्या कमरुनिसा मंसूरी, शिक्षक अरूण आंजना, जयश्री प्रजापत, उत्कर्ष शर्मा सहित विद्यार्थी मौजूद थे।
