views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक अफीम तस्कर को धरदबोचा। आरोपी के बैग से 3 किलो 421 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत करीब 17 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छोटीसादड़ी सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि
एसपी बी. आदित्य के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम कारुण्डा चौराहे पर नाकाबंदी कर रही थी।
इसी दौरान हाईवे रोड की ओर से एक व्यक्ति पीठ पर पिट्ठू बैग लेकर पैदल आता दिखा। पुलिस टीम को देख वह घबरा गया और चौराहे से वापस मुड़ने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की। उसने अपना नाम बीरबल राम विश्नोई निवासी खोतो की ढाणी, रोहिचां कलां, थाना लूणी, जिला जोधपुर बताया।
बीरबल के बैग की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक की थैली में 3 किलो 421 ग्राम अफीम मिली। अफीम को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।