views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अन्तर्गत ऑटो रिक्शा चालक यूनियन (इंटक) के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ऑटो चालकों ने मिलकर दुर्ग पर अलग अलग स्थानों पर सम्पूर्ण सफाई कार्य किया।
जिलाध्यक्ष अय्युब अली जाफरी ने बताया कि विश्व विख्यात दुर्ग हेरिटेज में शामिल है जहाँ विश्वभर से पर्यटक आते रहते हैं। यूनियन के अधीन आने वाले समस्त ऑटो रिक्शा चालक काफी तादाद में ऑटो चलाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं जो दुर्ग पर आने वाले सैलानियों को घुमाते हैं। दुर्ग की स्वच्छता को लेकर कानून व्यवस्थापक हिम्मतसिंह, पवन कुमार के सम्पूर्ण दूर्ग की साफ सफाई की सूचना पर इंटक के अधीन पदाधिकारियों व ऑटो चालकों ने टीम बनाकर दुर्ग के अलग अलग स्थानों पर सम्पूर्ण सफाई का कार्य किया। दुर्ग स्थत पर्यटक स्थलों से झाड़, झंकार, कचरा, बोतले आदि की सफाई की और सफाई अभियान में योगदान दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अय्युब अली, जिला उपाध्यक्ष मुश्ताक अली, नगर अध्यक्ष शंकर राव, सलाहकार इकराम उर्फ गुड्डू, रूस्तम मिरासी, नगर उपाध्यक्ष राकेश पटवा, मुख्य संरक्षक शरीफ मोहम्मद सहित इंटक के कईं पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ऑटोचालकों ने स्वच्छता मिशन में सहयोग दिया।