views
शिकायतों के बाद भी पंचायत नहीं ले रही कोई एक्शन

सीधा सवाल। बस्सी। प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान की हकीकत ग्राम पंचायत बस्सी में उजागर हो रही है, जहां साफ-सफाई के हालात बेहद खराब हैं। खासकर गांव की नई मस्जिद के पास मदरसे के सामने की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
इस आम रास्ते पर मोहल्ले वालों द्वारा कचरा डाला जा रहा है, जिससे लगातार दुर्गंध फैल रही है। इस दुर्गंध से आसपास रहने वाले और वहां से गुजरने वाले लोग बेहद परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार ग्राम पंचायत को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थिति यह है कि इलाके की नालियां भी कई दिनों से कचरे से जाम पड़ी हैं, जिससे पानी का बहाव रुक गया है और बदबू और ज्यादा फैलने लगी है। मोहल्ले वालों को गंभीर बीमारियों की आशंका सता रही है।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि कई बार ध्यान दिलाने के बावजूद ग्राम पंचायत के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सफाई अभियान चलाया जाए, ताकि स्वास्थ्य संबंधी खतरे से बचा जा सके। यदि समय रहते सफाई नहीं हुई, तो ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी देने लगे हैं।