views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत रत्न एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 10 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में डॉ.कलाम एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को यदुपति सिंघानिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी निम्बाहेड़ा परिसर में पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य में एवं वायपीएस आईटीआई प्राचार्य केएल जोशी व सोसायटी संरक्षक प्रदीप मोदी, सिके ग्रुप के डायरेक्टर वसीम खान, सर्व व्यापार मंडल संघ अध्यक्ष पुष्कर सोनी आदि की विशेष उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया गया।
डॉ. कलाम सोसायटी संस्थापक अशरफ मेव ने बताया कि पौधारोपण के दौरान नीम, अमरूद, गुलमोर, करंज आदि छायादार पेड़ों के लगाए गए।
इस मौके पर निलेश खेरोदिया, चिराग मंत्री, अंतरिक्ष साहू, सोसायटी के अध्यक्ष भेरूलाल टांक, सचिव अशरफ मेव, तालिब अहमद, मजहर हबीब, यदुपति सिंघानिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी निम्बाहेड़ा के वाइस प्रिंसिपल, गोपाल व्यास, दशरथ कुमार टांक, नरेश पुष्करणा, मयंक जोशी, विकास गायरी, मनोज ओझा आदि उपस्थित रहे।