views
प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय सालवी बलाई महासभा के जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी महाधिवेशन एवं प्रदेश कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह में चित्तौड़गढ़ से प्रदेश सचिव हंसराज सालवी व प्रदेश प्रवक्ता रतन लाल सालवी को शपथ दिलाई गई साथ ही चित्तौड़गढ़ सालवी बलाई महासभा द्वारा किये गये विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्यों को लेकर जयपुर में सम्मान किया गया।
चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सालवी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर, महिला दिवस सम्मान समारोह, शिक्षा विभाग के नव प्रवेशी बालक बालिकाओं को शिक्षण सामग्री वितरण, प्रतिभा सम्मान समारोह आदि विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहभागिता निभाने के लिए चित्तौडग़ढ़ सालवी बलाई महासभा के जिला संयोजक रोशन लाल सालवी, कोषाध्यक्ष प्रहलाद सालवी, नगर अध्यक्ष दीपक सालवी, नगर महामंत्री मुकेश सालवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।