views

सीधा सवाल। कपासन। भारत विकास परिषद् कपासन शाखा द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पीएमश्री राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय कपासन में किया गया।इस शिविर में विद्यालय की बालिकाओं की हीमोग्लोबिन की जाँच की गई।तथा एनीमिया से बचाव एवं उपचार हेतु आवश्यक आयरन, फोलिक एसिड व अन्य पूरक दवाइयों का वितरण किया गया।पीएम श्री प्रभारी प्राध्यापक अश्विनी कुमार व्यास के अनुसार शिविर का मुख्य उद्देश्य किशोरी बालिकाओं में हीमोग्लोबिन की कमी के कारण होने वाले एनीमिया रोग के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें समय पर चिकित्सकीय सहायता प्रदान करना था। विशेषज्ञों को अनुसार एनीमिया से पीड़ित छात्राओं को शारीरिक कमजोरी, थकान, चक्कर आना, व मानसिक एकाग्रता में कमी जैसे लक्षण महसूस होते हैं।जिनका समय रहते इलाज आवश्यक होता है। छात्राओं को संतुलित आहार, आयरन युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन और स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष भगवती लाल सोमानी, सचिव नंद लाल बोहरा सहित परिषद के अन्य सदस्यगण लक्ष्मी लाल सोनी, ओम प्रकाश न्याती, रमेशचंद्र विजयवर्गीय, प्रधानाचार्य सैय्यद इरफान अली, प्रकाश चंद्र नंदवाना, मोहित दाधीच के साथ सभी स्टाफ सदस्य और मेडिकल टीम में अंजली स्वर्णकार, वैष्णवी बैरागी, भोले शंकर भट्ट और रश्मि गौड उपस्थित रहे। परिषद के पदाधिकारियों ने आगामी समय में भी स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सेवा से जुड़ी गतिविधियों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया।