462
views
views
जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु होगा जनसंवाद

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान, जनसंवाद और प्रशासन की सीधी पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में अगस्त माह में तीन उपखंड क्षेत्रों में रात्रि चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी रामचंद्र खटीक ने बताया कि 07 अगस्त गुरुवार को उपखंड कपासन की ग्राम पंचायत मुंगाना में, 21 अगस्त गुरुवार को उपखंड बड़ीसादड़ी की ग्राम पंचायत चेनपुरिया में एवं 28 अगस्त गुरुवार को उपखंड डूंगला की ग्राम पंचायत करसाना, में रात्रि चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
इन रात्रि चौपालों के दौरान ग्रामीणजन की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रमों में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे ताकि विभागीय समन्वय से तत्काल निर्णय लिए जा सकें।