views
सीधा सवाल। बेगूं। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बेगूं की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक स्थानीय कार्यालय रा उ प्रा वि नवीन स्कूल बेगूं में आयोजित हुई, बैठक में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन सबंधित,आय व्यय ब्यौरा,सत्र में होने वाली गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई। जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बेगूं की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक स्थानीय कार्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन स्कूल बेगूं में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कन्हैया लाल धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन सबंधित, आय व्यय ब्यौरा, सत्र में होने वाली गतिविधियों और कार्यक्रमो के बारे में जानकारी एवं स्कूलों में बकाया कोटामनी, स्टीकर राशि एकत्र करना, और बिग्नर्स कोर्स करवाना, बेसिक, एडवांस कोर्स तथा राज्य पुरस्कार के साथ तृतीय सोपान प्रमाण पत्र के कोर्स करवाने संबन्धित जानकारियों पर चर्चा की गई। बैठक में ट्रेनिंग काउंसलर गोपाल कृष्ण शर्मा, स्थानीय सचिव शिवराज गोस्वामी, कोषाध्यक्ष मनोज बोहरा, स्काउट मास्टर व ट्रेनर एवं सह सचिव मुकेश कुमार वैष्णव, सह सचिव मुकेश कुमार धाकड़, प्रेम प्रकाश तेली, कमलेश आमेटा, बंसीलाल शर्मा, रामलाल नानोमा, ललित सिंह, रामफल बैरवा, सहसचिव संतोष कुमावत एवं सरोज तुगनावत आदि मौजूद थे। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कन्हैया लाल धाकड़ और सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।