714
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव में निर्माणाधीन अतिक्रमण से वाहनों के आवागमन में हो रहे परेशानी को लेकर जोधा पटेल की खेड़ी और पाडावास के ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार विष्णुलाल यादव को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार प्रतापपुरा गांव से जोधा पटेल की खेड़ी और पाडावास जाने वाले मुख्य मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा सड़क पर कॉलम बनाकर उस पर रोस निकलने का कार्य किया जा रहा है, जिससे जोधा पटेल की खेड़ी और पाडावास जाने वाले मुख्य मार्ग पर कोई बड़ा वाहन नहीं निकल सकता है और मार्ग भी अवरुद्ध हो रहा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में उक्त निर्माणाधीन अतिक्रमण हटाकर आवागमन सुचारू करवाने की मांग की है।