views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रक्षाबंधन के पावन अवसर को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए जन चेतना सेवा समिति की महिला वृक्ष मित्रों ने अनूठा “वृक्षाबंधन पर्व” मनाया। रोलाहेड़ा स्थित शिव मंदिर परिसर में पीपल के पौधे लगाकर उन्हें राखी बांधी गई और उनकी रक्षा का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महिला वृक्ष मित्र यशोदा वैष्णव ने किया। इस अवसर पर दीपिका राठौड़, संगीता पाटीदार, अंजली लक्षकार, सीता वैष्णव, पिंकी जायसवाल, सुशीला राव, पूजा जोशी, रेखा तेली और शालू अकोदिया सहित कई महिलाओं ने भाग लिया।यशोदा वैष्णव ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 6 वर्षों से त्योहारों को पौधारोपण से जोड़कर मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के पूर्व वृक्षों को राखी बांधने की यह परंपरा भी पर्यावरण जागरूकता का एक अभिनव प्रयास है।
इस बार समिति द्वारा 10,000 से अधिक फलदार व छायादार पौधे जैसे अमरूद, आम, आंवला, नींबू, बेलपत्र, नीम, शीशम, पीपल आदि तैयार किए गए हैं। इनमें से अब तक 5,000 पौधे जीवित हैं। इस वर्ष 2,000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
समिति द्वारा हर गांव में एक “वृक्ष प्रमुख” नियुक्त किया जा रहा है, जो लगाए गए पौधों की देखरेख करेगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक अवसर जैसे जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्यतिथि पर पौधारोपण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अब तक 166 स्थानों पर पौधारोपण एवं निःशुल्क पौधा वितरण शिविर लगाए जा चुके हैं। रोजाना सुबह 7 से 9 बजे तक नर्सरी से निःशुल्क पौधे भी वितरित किए जा रहे हैं।