views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अवकाश पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा चित्तौड़गढ़ द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ ब्लॉक महामंत्री राजू लाल तेली ने बताया कि जिला अध्यक्ष गोपाल स्वरूप त्रिपाठी के नेतृत्व में बुधवार 6 अगस्त को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि जिले में कई शिक्षकों द्वारा यह संगठन को सूचना मिल रही है कि निदेशक बीकानेर द्वारा अवकाश पर रोक लगाने का कारण बताते हुए कई विद्यालयों में प्रधानाचार्य शिक्षकों के आकस्मिक अवकाश स्वीकृत नहीं कर रहे हैं।
जर्जर भवनों के चल रहे निरीक्षण कार्य का हवाला दिया जा रहा है किन्तु वर्तमान में रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आ रहा है तथा शिक्षक अपने घर पर अवकाश लेकर जाना चाहते हैं। अवकाश स्वीकृत नहीं होने से कई शिक्षकों को समस्या हो रही है। अवकाश पर लगी रोक के आदेश को प्रत्याहारित करवाने की मांग की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल स्वरूप त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष कालूराम खटीक, जिला मंत्री गोपेश कोदली, जिला प्रवक्ता अनिल बारेसा, अजयसिंह राठौड़, उमेश कुमार चाष्टा, कृष्णप्रसाद मेनारिया, सुभाष घारू, गणेशनारायण उनियारा, हरिओमसिंह, राजूलाल तेली सहित कई शिक्षकगण उपस्थित थे।