1617
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजपूती ट्रेंड्स के नए शोरूम का उद्घाटन चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने किया। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति, व्यापारी और समाज के सदस्य उपस्थित थे। विधायक ने सज्जनसिंह को बधाई देते हुए उनके व्यापारी गुणवत्ता और उनके द्वारा अभी तक व्यापार जगत में किए गए नवाचार की प्रशंसा की। चित्तौड़गढ़ का यह पहला भव्य शोरूम है जो एक ही छत के नीचे राजपूती परिधानों और पारंपरिक आभूषणों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध करवाएगा। शोरूम में राजपूती परिधानों की विभिन्न वेरायटी के साथ ही लॉकेट और बाजूबंद जैसे पारंपरिक आभूषण उपलब्ध हैं। शोरूम प्रबंधक सज्जनसिंह शेखावत ने कहा कि उनका प्रयास राजपूती परिधानों और आभूषणों का नवीनतम संग्रह एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है। सज्जनसिंह ने बताया कि हमारे यहां बूटीक पोशाक, इमिटेशन ज्वैलरी, बंधेज सूट , कॉटन सूट, फैंसी सूट , और रजवाड़ी प्योर पोशाक उपलब्ध हैं। उच्च क्वालिटी और नई फैशन डिज़ाइन गारंटी के साथ उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश कर रहे हैं, और कीमतें न्यूनतम हैं। इस मौके पर राव नरेंद्रसिंह शक्तावत अध्यक्ष - जोहर स्मृति संस्थान, हर्षवर्धन सिंह शक्तावत रुद, नरपतसिंह भाटी अध्यक्ष- महाराणा भोपाल शिक्षण समिति, गौरव सोमानी, देवेंद्र सिंह शक्तावत खोर, नरोत्तम सिंह सोलंकी, राजपाल सिंह शेखावत रतन लाल भोई, राजेश काबरा, बृजबिहारी पालीवाल, स्वरूप सिंह सकेंदर सिंह, अशोक डागा, अमरजी मेनारिया आदि गणमान्य नागरिक सहित कई व्यापारियों और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सज्जन सिंह शेखावत और उनके परिवार को बधाई दी।शोरूम के मालिक सज्जन सिंह शेखावत ने बताया कि वे गुणवत्ता और गारंटी के साथ सस्ते होंगे।