504
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा 7 अगस्त को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर शिक्षकों की विभिन्न लम्बित मांगों को लेकर उपशाखा बेगूं द्वारा गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। उपशाखा अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन शिक्षकों के तृतीय श्रेणी सहित सभी संवर्गों के शिक्षकों के स्थानांतरण, सभी संवर्गों की पदोन्नती, वेतन विसंगति, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने, संविदा कर्मियों को नियमित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन सरकार द्वारा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। संगठन ने सरकार से वार्ता कर शिक्षकों की मांगे रखी, लेकिन उन मांगों पर सरकार ने अमल नहीं किया। अतः संगठन ने सोई हुई सरकार को जगाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन का आव्हान किया है। प्रथम चरण में 7 अगस्त गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। उपशाखा अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़ ने सभी शिक्षकों को आव्हान किया है, कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर ज्ञापन प्रदर्शन को सफल बनाने में अपना अमुल्य योगदान दे।