views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो प्रतापगढ़ डिवीजन-II और प्रतापगढ़ सेल की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 210 ग्राम अवैध हेरोइन जब्त की। यह कार्रवाई चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा मार्ग पर स्थित होटल नंद (तहसील गंगरार) के पास की गई। सीबीएन अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक से हेरोइन की तस्करी की जा रही है। सूचना पक्की होने पर टीम ने 1 अगस्त को संदिग्ध मार्ग पर निगरानी शुरू की। जैसे ही संदिग्ध बाइक दिखाई दी, अधिकारियों ने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक बाइक छोड़कर भागने लगा। सतर्क टीम ने पीछा कर आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। जब्त की गई बाइक की तलाशी लेने पर उसके टूलबॉक्स में 210 ग्राम हेरोइन छिपाकर रखी गई थी। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया और बाइक व हेरोइन को जब्त कर लिया गया। सीबीएन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और एनडीपीएस एक्ट 1985 की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।