views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान में अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत आबकारी विभाग जिला चित्तौड़गढ़ ने सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल की है।आबकारी आयुक्त, उदयपुर के आदेशानुसार जिला चित्तौड़गढ़ में अवैध मदिरा के कशीदगी, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित एवं सहायक आबकारी अधिकारी नरेन्द्र जैन के निकट पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षकों एवं प्रहराधिकारियों द्वारा संयुक्त निरोधात्मक कार्यवाही की गई।इस अभियान के दौरान 04 साधारण एवं 04 विशेष श्रेणी के अभियोग पंजीबद्ध किए गए हैं तथा कुल 08 अभियुक्तों के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत अग्रिम अनुसंधान जारी है।अभियान के दौरान जब्त सामग्री में 72 लीटर हथकड़ महुआ शराब, 670 पव्वे देशी मदिरा 69 पव्वे विदेशी मदिरा, 76 बीयर की बोतलें जब्त की। साथ ही मौके से 02 चालू भट्टियां, 1650 लीटर वॉश और 05 पुरानी भट्टियां नष्ट की गईं। इस कार्रवाई में सहायक आबकारी अधिकारी जगदीशराम विश्नोई, आबकारी निरीक्षक अरविन्द खींची, नन्दकिशोर, प्रहराधिकारी हेमराज जाट, श्रवणलाल और बाघसिंह अपने जाप्ते के साथ शामिल रहे।