1575
views
views

सीधा सवाल। कपासन। हजरत सैयद गुलाब शाह मस्तान रहमतुल्ला अलैह खातीया खेड़ी का 29 वा उर्स शरीफ बाद नमाजे जोहर कुरआन ख्वानी एवं बाद नमाजे ईशा महफिले मिलाद के साथ आगाज किया गया।गादीनशी सैयद अशफाक अली ने बताया कि गुरुवार को कपासन दरगाह शरीफ से चादर का जुलूस शुरू होकर कुरान खानी से उर्स का आगाज एवं रात को महफिले मिलाद एवं गुस्ल की रस्म अदा की गई।नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं गादीनशी सैयद एजाज अली ने बताया की शुक्रवार रात्रि को हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल हाजी असलम साबरी दिल्ली फेम मोहम्मद के शहर में,सलीम साबरी,शब्बीर सदाकत साबरी एवं इम्तियाज साबरी अपना कव्वाली के रूप में कलाम पेश करेंगे। जायरिनों के लिए ठहरने एवं खाने का माकूल इंतजाम किया गया हैं। कुल की रस्म नो अगस्त को दोपहर एक बजे अदा की जाएगी।