views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अभाविप चित्तौड नगर इकाई द्वारा जिला कलेक्टर को चित्तौड़ नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया। इस दौरान नगर मंत्री अर्पित वैष्णव ने बताया कि 11वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या का मामला अत्यधिक शर्मनाक है। स्कूल का बैग लेने गई छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या कर उसको रोड किनारे फेक दिया गया। यह कृत्य न केवल पीड़ित की आत्मा को चोट पहुँचाने वाला है, अपितु समस्त छात्राओं एवं उनके परिजनों मे भय का वातावरण उत्पन्न कर रहा है।
अतः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ इकाई इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करती है एवं मांग करती है कि ऐसे अमानवीय कृत्य करने वाले अपराधी पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करे। जिस से भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके।
इस दौरान प्रांत सोशल मिडिया संयोजक राजेश गायरी ,नगर सह मंत्री सुन्दर भांड, अंजली सोनी, महाविद्यालय ईकाई अध्यक्ष सावन पटवा, ईकाई सचिव धर्मेंद्र सुखवाल ,एसएफडी नगर संयोजक लोकेंद्र सिंह राजावत, कार्यकारिणी सदस्य आदित्य मेनारिया, निकिता भाटी, कृतिका भाटी , कार्यकता उपस्थित रहे।