views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अजमेर डिस्कॉम विद्युत कर्मचारी संघ (इंटक) शाखा चित्तौड़गढ़ के जिला स्तरीय पदों हेतु वर्ष 2025-26 एवं 2026-27 के लिए हुए चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए।
जानकारी देते हुए शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव प्रबंधन कार्यकारिणी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला कोषाध्यक्ष पद के लिए 1 से 4 अगस्त तक नामांकन पत्र वितरित कर 5 अगस्त तक जमा किए गए। फार्म उठाने की अंतिम तिथि 6 अगस्त निर्धारित थी। निर्धारित समयावधि में तीनों पदों पर केवल एक-एक नामांकन प्राप्त हुए। 8 अगस्त को कुंभानगर स्थित यूनियन कार्यालय पर हुई निर्वाचन प्रक्रिया बैठक में वरिष्ठ चुनाव अधिकारी बसंतीलाल वेद द्वारा जिला अध्यक्ष पद पर जितेंद्र मीणा, जिला महामंत्री जाकिर हुसैन मंसूरी, जिला कोषाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा करते हुए घोषणा-पत्र दिये गये। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों व सदस्यों ने समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और मुँह मीठा कराया।