567
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले में डीजल/ बायोडीजल के नाम पर नकली ज्वलनशील पदार्थ का अवैध रूप से भंडारण एवं खुलेआम बिक्री किए जाने के विरोध में अति.जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला रसद अधिकारी को ज्ञापन पेश कर इस अवैध व्यापार को जिले में रोकने हेतु सख्त कार्यवाही करने का आग्रह किया गया।
अध्यक्ष कर्नल रणधीर सिंह के नेतृत्व में सचिव महावीर जैन, प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, सत्यनारायण नंदवाना, सुधीर सुराणा, पुनीत वाग़रानी, अनिल सेठिया, अमित पलौड़, पुष्पेंद्र सिंह, हेमंत मूंदड़ा,नरेंद्र चपलोट, विपुल शारदा, इकबाल भाई, जीवन आंजना, गौरव शर्मा, सुनील दशोरा, आलोक खमेसरा समेत लगभग 30 पेट्रोल पंप व्यवसायियों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।