views
सीधा सवाल। बेगूं। नगर के चौथ माता कॉलोनी स्थित निजी विद्यालय पुरोहित किड्स अकादमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक, प्रधानाचार्या, अध्यापक व अध्यापिकाओं और नन्हें-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने राखी के पर्व का महत्व समझते हुए एक दूसरे के प्रति स्नेह, त्याग व सहयोग की भावना रखने हुए भाई व बहन के अटूट प्रेम का संकल्प लिया। संस्था के निदेशक नरेंद्र कुमार पुरोहित ने बताया कि विद्यार्थियों में अपनी संस्कृति तथा त्यौहारों को मानने की भावना विकसित हो व एक दूसरे के प्रति आदर-सम्मान की भावना जागृत हो, इसलिए राखी का पर्व विद्यालय में मनाया गया। प्रधानाचार्या यशोदा पुरोहित ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राखी के त्यौहार मनाने के पीछे क्या उद्देश्य हैं और इससे हमें क्या शिक्षा मिलती है यह विस्तृत पूर्वक विद्यार्थियों को समझाया, व प्रत्येक बालक-बालिका को विद्यालय में पढ़ने वाली समस्त बालिकाओं को बहन के रूप में व बालक को भाई मानकर ही तदनुसार व्यवहार करने का संकल्प दिलाया। सभी बालिकाओं ने बालकों को रक्षा सूत्र बाँधा व बालकों ने उन सभी बालिकाओं को चॉकलेट एवं उपहार देकर स्नेह व सम्मान दिया। राखी से पूर्व मनाए गए इस त्यौहार के अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाओं ने भी अपने भाई स्वरूप सभी सहकर्मियों व समस्त अध्यापकों को राखी बांध कर मिठाई खिलाई व उन भाइयो की आरती कर आशीर्वाद लिया व उपहार प्राप्त किये। इस अवसर पर राखी बनाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और एक से बढ़कर एक सुंदर, आकर्षक राखियां बनाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिद्धिमा चौहान, द्वितीय स्थान वेदांशी वैष्णव व तृतीय स्थान राधिका शिल्पकार ने प्राप्त किया। संस्था निदेशक नरेन्द्र कुमार पुरोहित ने घोषणा करते हुए बताया कि विद्यालय द्वारा तीनो विजेताओं को पुरस्कार देने के साथ ही राखी बनाओ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी सान्त्वना पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, जिससे उनका मनोबल बढ़े व अगली बार होने वाली अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक विद्यार्थी भाग लेने हेतु प्रोत्साहित हो सके।