views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा । नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल तिलन योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत बारडोली माधव सिंह में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला में अंशु चौधरी सहायक निदेशक कृषि चित्तौड़गढ़ कृषको को आने रबी सीजन की तिलहनी फसलों की बुवाई पूर्व खेत तैयारी, बीजो उपचार करने की विधि की जानकारी दी। रमेश चंद्र आमेटा कृषि अनुसंधान अधिकारी कृषि विभाग चित्तौड़गढ़ ने फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व की विस्तृत जानकारी दी। ओम प्रकाश शर्मा उप निदेशक कृषि ने किसानों को पौध संरक्षण उपाय फसलों में खरपतवार नियंत्रण की जानकारी दी। संजय कुमार धाकड़ कृषि विज्ञान केंद्र चित्तौड़गढ कार्यक्रम सहायक ने जैविक खेती वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण एवं जैविक खाद का खेती में उत्पादन एवं इससे होने वाले मृदा सुधार की संपूर्ण जानकारी दी। प्रशिक्षण में 90 कृषकों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान प्रशासक दशरथ धाकड़, सहायक कृषि अधिकारी प्रियंका कटारा, कृषि पर्यवेक्षक मुकेश कुमार मीणा, पूर्व सरपंच नारायण लाल शर्मा एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उस्मान खान पठान, श्री सांवलिया एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी के वीसीपी एवं सीईओ शौकीन कुमार धाकड़, राशमी एफपीओ के सीईओ रतन लाल कीर भी उपस्थित रहे।