views
सीधा सवाल। बस्सी। पुलिस थाना बस्सी ने वाहन चोरी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो मोटर साइकिल चोर को गिरफतार कर चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद की है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पालका निवासी श्यामलाल धाकड़ की मोटर साईकिल हिरो स्पलैण्डर प्लस 24 अगस्त को अज्ञात बदमाश महेश कॉलोनी बस्सी से चोरी कर ले जाने के मामले में आरोपियों की तलाश कर बाईक बरामद करने कब लिए एएसपी सरिता सिह व वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ़ शिवप्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण मे थानाधिकारी बस्सी मनीष वैष्णव पुनि के निर्देश पर एएसआई हंसराज, कानि. राजपालसिह व कृष्णकांत द्वारा तकनीकी आधार पर मोटर साइकिल वाहन चोर सिचाई नगर हनुमान चौक कीर खेडा थाना कोतवाली चितौडगढ़ निवासी 22 वर्षीय इन्द्र कीर उर्फ भोला पुत्र नन्दलाल कीर व 21 वर्षीय देवराज उर्फ नागराज पुत्र मुकेश कीर को डिटेन किया जाकर पूछताछ की गई तो उक्त दोनो द्वारा घटना में मोटर साइकिल हिरो स्पलैण्डर प्लस चोरी करना बताया गया। जिनको गिरफतार किया जाकर उक्त दोनो की निशादेही से मोटर साइकिल बरामद की गई।