views
चित्तौड़ एसपी ने वत्सल वार्ता में स्कूली बच्चों से किया संवाद
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सशक्त समाज के लिए बालकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। बच्चों के साथ कही भी कोई अनहोनी होती है तो डरे नहीं, आत्मविश्वास रखें और तुरंत पुलिस को सूचित करे। ये विचार चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने गुरुवार को उदयपुर रेंज पुलिस, यूनिसेफ राजस्थान और चित्तौड़गढ़ पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में पुलिसिंग फॉर केयर ऑफ चिल्ड्रन कार्यक्रम अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैती में आयोजित वत्सल वार्ता में रखे। यहां जिला पुलिस अधीक्षक करीब एक घंटा बच्चों के बीच रहे और संवाद किया। उन्होंने बच्चों को कहा कि डरे नहीं, आत्मविश्वास रखें, मजबूत बने और किसी भी प्रकार की अनहोनी होने या असहज महसूस होने पर तुंरत पुलिस से संपर्क करें। उन्होंने बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, आज के दौर में मोबाइल का सदुपयोग करने और साइबर अपराध जैसे डिजिटल अरेस्ट, साइबर बुलिंग आदि की जानकारी देते हुए इनसे बचाव के उपाय बताए और सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस सदैव आपके लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि सहने नहीं कहने की आदत डालो और आपके साथ कुछ भी गलत होता हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को विद्यार्थियों को पुलिस थाने का भ्रमण करवाने का भी सुझाव दिया ताकि बच्चे पुलिस की कार्यप्रणाली और प्रक्रियाओं से रूबरू को सके। इस दौरान बच्चों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न भी पूछे गए जिनका जवाब देकर जिला पुलिस अधीक्षक ने उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। यूनिसेफ राजस्थान के राज्य स्तरीय सलाहकार संजय कुमार निराला ने यूनिसेफ की ओर से बाल संरक्षण के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और बालकों से जुड़े अधिकार, अधिनियम आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बालकों का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है। बालकों को सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण मिले इसके लिए लगातार प्रभावी प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने आज के दौर में बच्चों को साइबर अपराध से बचाने के लिए जागरूक रहने एवं बालकों को आत्मविश्वास रखते हुए निडर होकर पढ़ने लिखने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने बालकों की सुरक्षा के लिए पुलिस थानों पर बाल मित्र कक्ष, बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के दायित्व एवं बाल कल्याण समिति की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कालिका पैट्रोलिंग की टीम की ओर से प्रशिक्षण दिया ।प्रधानाचार्य राकेश व्यास ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन शिक्षक ओमप्रकाश ने किया। कार्यक्रम मे यूनिसेफ राजस्थान के छायाकार विनय कुमार, सदर थानां सीआई निरंजन प्रताप सिंह, एएसआई अमर सिंह, हेड कांस्टेबल रामपाल शर्मा, कार्यक्रम टीम के दिलीप सालवी, सुनील व्यास सहित लगभग 450 विद्यार्थी उपस्थित रहे।