1470
views
views
सीधा सवाल। बस्सी। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के करीबी भीलवाड़ा शहर जिलाध्यक्ष शिवराम जी खटीक (जेपी) खटीक का बस्सी युवा नेता व खटीक समाज के युवा भीलवाड़ा पहुंचे और स्वागत किया। जिलाध्यक्ष खटीक को साफा व माला पहनाकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान अध्यक्ष खटीक ने कांग्रेस के
मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल का आभार जताया। गुर्जर ने कहा कि जो अपने कार्यकर्ता को पद दे कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाएं, उनको मौका दे वही नेता होता है। खटीक ने कहा कि अब कांग्रेस को मजबूती करने का कार्य किया जाएगा। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का बोर्ड बनाएंगे। इस दौरान रतन खटीक, रोनी खटीक, कोमल भलवाला, मुकेश खटीक, रवि खटीक, संदीप खटीक, जगदीश माली,मोनू वैष्णव,रिंकू खटीक अंकित खटीक
आदि मौजूद थे।