views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। श्री महावीर गोपाल गौशाला में गो भक्तों द्वारा अपने पिता की पुण्य स्मृति में गौ माता की पूजा अर्चना के साथ 8 क्विंटल की लापसी का भोग लगाया गया । जानकारी में गौशाला अध्यक्ष सौभाग मल छाजेड़ द्वारा बताया गया कि चिकारड़ा स्थित श्री महावीर गोपाल गौशाला स्थाई स्तंभ माने जाने वाले कन्हैयालाल तातेड़ की पुण्य स्मृति में उनके पुत्रों द्वारा गौशाला में उपस्थित गो माता की पूजा अर्चना करते हुए 8 क्विंटल लापसी का भोग लगाया गया। गौशाला के दिनेश अग्रवाल ने बताया कि स्वर्गीय कन्हैया लाल तातेड़ की धर्म पत्नी सरे बाईजी पुत्र राजेश कुमार ,सतीश कुमार, सुशील कुमार तातेड़ गौशाला के लिए सदैव तत्पर समर्पित रहते हैं। गौशाला के स्तंभ है। इनके द्वारा गौशाला को समय-समय पर सहयोग किया जाता रहा है। स्वर्गीय कन्हैया लाल तातेड़ भी गौशाला के लिए सदैव समर्पित रहे। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके पुत्र द्वारा गौशाला को सहयोग प्रदान किया जाता रहा है। गौ माता के लिए सदैव समर्पित रहते हैं। गौशाला के विकास में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस मौके पर परिजनों के साथ मदनलाल लक्ष्मी लाल मेनारिया खंडेलवाल रामेश्वर लाल खंडेलवाल राजकुमार विष्णु खंडेलवाल ललित कुमार केसुराम के साथ गौशाला के ग्वाले उपस्थित थे ।