441
views
views
सीधा सवाल। राशमी। थाना क्षेत्र के चमनपुरा में एक लड़की के साथ मोबाइल से चैट करने पर एक मनचले को शांति भंग में गिरफ्तार किया। सहायक उपनिरीक्षक अंबालाल गुर्जर ने बताया कि फोन पर सूचना मिली की चमनपुरा निवासी सांवरिया लाल पुत्र माधु लाल बैरवा को गांव के लोगो ने घेर रखा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने कहा कि गांव की लड़की से मोबाइल पर चैट कर परेशान कर रहा है। तो सांवरिया लाल ने आवेश में आकर कहां की मैंने कोई चैट नहीं किया है। लोग मुझे झूठा फंसा रहे हैं। सांवरिया लाल आवेश में आकर मरने मारने पर उतारू हो गया तो पुलिस ने आरोपी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।