views
सीधा सवाल। कपासन। भाजपा नगर मंडल के तत्वावधान में सोमवार को राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जन्म दिवस मनाया गया तथा विभिन्न सेवा कार्य नगर मंडल द्वारा किये गये।मंडल अध्यक्ष राज विजयवर्गीय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने उपजिला चिकित्सालय कपासन में मरीजो को फल एवं कम्बल वितरित किये तथा भील बस्ती में गरीबो को कंबल वितरीत कर सेवा कार्य किये गये।इसी क्रम में ब्राह्मणी माता गौ शाला में गायों को लापसी का भोग ओर गुड़, हरे चारे की सेवा की गई।इस अवसर पर अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की।अध्यक्ष विजयवर्गीय ने बताया कि सेवा, संवेदना और समर्पण के माध्यम से ही अंत्योदय के संकल्प को साकार किया जा सकता है। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मंजू देवी सोनी, जीएसएस अध्यक्ष नंद किशोर टेलर, पार्षद अशोक विजयवर्गीय, अकील शाह, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास बरेगामा, किसान मोर्चा अध्यक्ष शंभू बागड़ा, दिनेश सोनी, मनोज आचार्य,हरि शंकर चोटिया,शिव लाल सेन आशीष सोनी, प्रतीक वैष्णव, भागीरथ चंदेल,भगवती लाल आचार्य,गोपाल गोदली, छोटू वैष्णव, संजय सोनी,गिरिराज वैष्णव,हेमंत वैष्णव,राकेश आचार्य,मुकेश सिरोया, प्रवीण कोठारी, नारायण सुथार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।