210
views
views
सीधा सवाल। गंगरार। पेंशनर्स दिवस पर प्रातः 10.30 से सायं 4 बजे तक समता वाटिका राशमी रोड़ गंगरार में आयोजित पेंशन जनक डी एस नकारा को पुष्पांजलि, विचार गोष्टी, नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण और 75 वर्ष पूर्ण करने वाले पेंशनर के सम्मान समारोह को निमित बनाकर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपशाखा अध्यक्ष रमेश चंद्र काखानी के नेतृत्व में मंत्री गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी, पन्ना लाल सालवी , सतीश चंद्र शर्मा, ओम प्रकाश काखानी, शांति लाल सोनी और गोविंद माधव चतुर्वेदी सहित कार्य कारिणी सदस्यों द्वारा पेंशनर बंधुओं के घर घर जाकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता करने हेतू सम्पर्क किया गया l