1239
views
views
सीधा सवाल। बस्सी। बस्सी खटीक समाज के युवाओं ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का स्वागत किया। चित्तौड़गढ़ से कोटा जा रहे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बस्सी फोर लाइन पर सैकड़ों युवाओं ने स्वागत किया। युवाओं ने मंत्री का केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और उनके साथ चर्चा की। मंत्री ने भी युवाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर, मंत्री ने समाज के लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर युवा खटीक समाज के पदाधिकारियों ने स्वागत किया, जिनमे युवा खटीक समाज अध्यक्ष कमल खटीक,उपाध्यक्ष दिनेश खटीक, कोषाध्यक्ष मनोहर खटीक, सचिव राजू खटीक, मीडिया प्रभारी रोनी खटीक, प्रवीण खटीक, रतन खटीक, मुकेश खटीक, रोहित खटीक,अमित खटीक, कोमल भलवाला,सोनू खटीक,दीपक खटीक, राज खटीक,विराट खटीक सभी ने गर्म जोशी से स्वागत किया।