252
views
views
सीधा सवाल। राशमी। यहां राजस्थान पटवार संघ की राशमी उपशाखा के चुनाव सोमवार को हुए जिसमें धर्मवीर निमिवाल अध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। निर्वाचन अधिकारी गिरदावर मुकेश बैरवा ने बताया उपाध्यक्ष का दायित्व अजय जोशी को सौंपा गया। महामंत्री पद पर हरविंद कुमार,संयुक्त मंत्री पद पर नानालाल बैरवा,संघठन मंत्री पद पर जितेंद्र भट्टेया और कोषाध्यक्ष पद पर रामावातार चौधरी,क्षेत्रीय मंत्री एवं सलाहकार पर मुनेश प्रजापति का चयन हुआ। चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का संघ सदस्यों ने स्वागत किया और संगठन को मजबूत बनाने की उम्मीद जताई। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण कर संगठन के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।