1596
views
views
दिए दिशा निर्देश जनता का कार्य हो त्वरित गति से
सीधा सवाल। डूंगला। बड़ी सादड़ी विधायक एवं सहकारिता एवं नागरिक उड्डीयन मंत्री गौतम कुमार दक ने पंचायत समिति डूंगला सभागार में ग्राम विकास अधिकारियों के साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान राजस्व विभाग के अंदर लंबित नामांतरण ,सीमा जानकारी के साथ पत्थर घड़ी वगैरा के प्रकरण पर समीक्षा करके सरकार के नियमों के अनुसार समय-समय पर त्वरित कार्यवाही किया जाने की हिदायत दी गई । साथ ही पंचायत राज विभाग में विधायक मद एवं अन्य कार्यों के स्वीकृत कार्यों को अभिलंब निर्धारित समय अवधि के अंदर ही किए जाने के निर्देश दिए वही बताया कि जो गुणवत्ता पूर्वक हो इसके साथ ही आम जन की सुविधाओं यथा पट्टे,पेंशन एवं खाद्य सुरक्षा एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करने का हिदायत दी गई । इस बैठक में विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार , रेवन्यू इंस्पेक्टर, पटवारी गण के साथ ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे।