546
views
views
सीधा सवाल। कपासन। जिले में आयोजित हुई मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कपासन के धर्मराज जटोलिया ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने नगर ओर मेट्रो जिम का नाम जिले में रोशन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले में आयोजित हुई मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कपासन के धर्मराज जटोलिया के तीसरा स्थान प्राप्त करने के उपरांत अपने नगर ओर मेट्रो जिम पहुंचने पर नगर के प्रबुद्ध जनों द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ अभिनंदन किया गया।इस दौरान मेट्रो जिम में कपासन बीजेपी पूर्व नगर महामंत्री राकेश आचार्य राजकुमार,बबलू चंदेल राजकुमार जाट भीम, सुरेश दूल्हे सिंह, प्रवीण,जिम ट्रेनर रिजवान द्वारा चैंपियन धर्मराज का स्वागत सम्मान किया गया। और सभी जिम मेंबर्स ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।