1323
views
views
राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए सत्यम योगी
सीधा सवाल। चिकारड़ा। राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुनाव में सत्यम योगी ने सफलता हांसिल की है । जिला अध्यक्ष उदयनाथ योगी ने बताया कि उनकी योग्यता कार्य कुशलता को लेकर समाज जनों द्वारा भारी मतों से विजय बनाया। यहा यह बता दें कि राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर 28 दिसंबर को वोट प्रक्रिया आयोजित हुई थी। जिसमें राजस्थान में बूथ वॉइस वोटिंग हुई । वोटिंग के बाद मतपत्र की पेटियां राजस्थान से एकत्रित करते हुए जयपुर ले जाई गई जहां पर विद्याधर नगर स्थित कार्यालय (आश्रम) में 29 दिसंबर को मतगणना आरंभ हुई । जिसमें 2571 वोट से सत्यम योगी को विजय घोषित किया गया । विजय घोषित होने पर डूंगला से लेकर जयपुर तक परचम लहराने वाले सत्यम योगी के लिए हर्षोल्लास देखा गया । वही समाज जनों ने बताया कि योगी की जीत उनके कार्य कुशलता, दूर दृष्टि, समाज के प्रति आस्था को लेकर हुई है । जीत के मौके पर सत्यम योगी ने बताया कि यह जीत समाज की जीत है निर्वाचित होने के बाद मैं हर कदम पर हर समय समाज सेवा के साथ समाज को अग्रसर करने में तन मन धन से तत्पर रहूंगा। समाज के विकास में मेरा पुणे पूर्णतया योगदान रहेगा । समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के साथ ही समाज के विकास पर फोकस रहेगा । नाथ समाज जिला अध्यक्ष उदयनाथ के जयपुर से भदेसर पहुंचने पर भदेसर भैरवनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी द्वारा सत्यम नाथ योगी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर निर्वाचित होने में अभूतपूर्व योगदान देने पर स्वागत सम्मान किया गया । इस मौके पर हर्षोल्लास के साथ जीत की खुशी में भागीदारी निभाने वाले समाज के सेकड़ो की संख्या में समाजजन थे।