views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा–मंगलवाड़ MDR-11A मार्ग की जर्जर स्थिति, लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुरुस्त हुए बिना टोल वसूली किए जाने के विरोध में मेवाड़ प्रेस क्लब की ओर से राज्य मानव अधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस रामचन्द्र झाला को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि जब तक यह मार्ग पूरी तरह सुरक्षित एवं दुरुस्त नहीं हो जाता, तब तक इस पर टोल वसूली तत्काल प्रभाव से बंद की जाए।
ज्ञापन में बताया गया कि यह मार्ग मध्यप्रदेश को उदयपुर तथा मेवाड़ क्षेत्र को गुजरात से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है, जिस पर प्रतिदिन भारी यातायात रहता है। सड़क की स्थिति अत्यंत खराब होने के कारण यह मार्ग दुर्घटनाओं की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील मार्ग बन चुका है, जिससे कई निर्दोष नागरिकों एवं दर्शनार्थियों की असमय मृत्यु हो चुकी है। ज्ञापन में लिखा गया कि निंबाहेड़ा मंगलवाड़ रोड़ पर इस प्रकार बगैर सड़क और सुविधाओं के लिए जाने वाला टोल स्पष्ट रूप से आम नागरिकों के जीवन से खिलवाड़ है और टोल दिए जाने के बाद भी असुरक्षित यात्रा सीधे सीधे मानवाधिकारों का हनन है।
इस अवसर पर मेवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष रजनीश गोठवाल, महासचिव बी.एम. राठी सहित संगठन मंत्री अजय मंघनानी, कोषाध्यक्ष अमित खंडेलवाल,उपाध्यक्ष दिलीप बक्षी, राकेश पहाड़िया एवं हनी मंघनानी मौजूद रहे। सभी ने जनहित को देखते हुए शीघ्र प्रभावी कार्रवाई की मांग की।