861
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नए साल से पहले पुलिस महकमे में 44 अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। पुलिस निरीक्षक से पुलिस उप अधीक्षक में पदोन्नति दी गई है। इसमें चित्तौड़गढ़ जिले के भी दो पुलिस निरीक्षक हैं, जिन्हें डिप्टी में पदोन्नत किया है। संयुक्त शासन सचिव पुलिस आनंदीलाल वैष्णव ने एक आदेश जारी किया है। इसमें राजस्थान पुलिस सेवा नियम 1954 के नियम 26 के अंतर्गत गठित नियमित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक 2 दिसंबर को हुई थी। इसमें अभिशंशाओं के अनुसार राजस्थान पुलिस सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला की 2025-26 की रिक्तियों के विरुद्ध 44 पुलिस निरीक्षकों को राजस्थान पुलिस सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला में वरिष्ठता सह योग्यता के आधार पर डिप्टी में पदोन्नत किया हैं। इसमें चित्तौड़गढ़ जिले में तैनात पुलिस निरीक्षक डीपी दाधीच व सदर सीआई निरंजन प्रताप सिंह की पदोन्नति भी पुलिस उप अधीक्षक में हुई है। वहीं 44 सूची में शामिल नवनीत बिहारी व्यास भी चित्तौड़गढ़ जिले में सदर सीआई के पद पर तैनात रहे हैं।