798
views
views
ठंडी हवा के साथ बूंदाबांदी ने ग्रामीणों को ठिठुरने पर किया मजबूर
सीधा सवाल। चिकारड़ा। नव वर्ष की पूर्व संध्या से लेकर शुक्रवार तक मौसम में आए बदलाव के चलते जहां एक और आसमान में बादल छाए रहे वही बूंदाबांदी भी जारी रही। तो कोहरे ने भी रही सही पूरी करते हुए विजिबिलिटी 70 मीटर तक कर दी। गुरुवार को ठिठुरन के बीच निकला सूर्य नए साल के लिए लालिमा लेकर आया, वही शुक्रवार को अल सवेरे आसमान में बादल छाने के साथ ही दिन में 2:00 तक सूर्य नहीं निकल पाया तो कोहरे ने 8:30 बजे तक वाहन चालकों के लिए परेशानी पैदा करता रहा। इसके साथ ही ठंडी हवाएं लगातार चलने से ग्रामीण ठिठुर गया। यहां यह भी बता दे की जहां ग्रामीण ठिठुर रहा है तो तो मवेशियों के साथ खेत कैसे अछूते रह सकते हैं। खेत कुएं पर बंधे हुए मवेशी भी ठिठुर गए तो खेतों में खड़ी फसलों पर पानी की बूंदे जमते हुए सफेद परत बन गई, पेड़ों की पत्तियों से पानी झरने लगा। खेतों के किनारे पर भर पानी में भी हल्की परत जमती नजर आई। ग्रामीणों ने सर्दी से बचाव के लिए जहां गर्म कपड़े का प्रयोग किया वहीं अलाव तापते हुए 31st का आनंद लिया। तो प्रचंड सर्दी के चलते पिछले दो दिनों से अलाव का शिलशिला जारी रहा ।