567
views
views
कबड्डी के प्रथम मैच मे देवीपुरा तो क्रिकेट में अरनेड ब विजेता रहा
सीधा सवाल। डूंगला। अखिल भारतीय जणवा समाज की 21 वी खेलकूद प्रतियोगिता उद्घाटन अरनेड में हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में 1008 छोटू राम महाराज दातीवाड़ा थे। अध्यक्षता जनवा समाज अध्यक्ष भेरू लाल खेरोदा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमेन बद्री लाल जगपुरा, अखिल भारतीय समाज के अध्यक्ष गोपाल चौधरी, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र रुडेड़ा, युवा अध्यक्ष मुकेश, संगठन मंत्री हीरा लाल, 42 गांव पूर्व अध्यक्ष कानाराम,अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह झाला,आरजीपीआरएस डुंगला ब्लॉक अध्यक्ष संग्राम सिंह ,यूथ कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, डुंगला मंडल अध्यक्ष ललित गोपाल पुष्करणा, मंगलवाड़ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम अहीर,यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष श्री गोपाल जी जनवा,जिला कांग्रेस सचिव श्री कमलेश जी त्रिवेदी,पूर्व सरपंच अरनेड उदयलाल जनवा,अरनेड सरपंच तुलसीराम शर्मा, मंगलवाड़ के पूर्व सरपंच भंवर लाल अहीर,माँगीलाल अहीर, संपत लाल जनवा,मीडिया प्रभारी चुन्नीलाल शर्मा, चांदमल मेनारिया, भगवतीलाल शर्मा, खेमराज जनवा, पूरण कलावत थे।
मुख्य अतिथि छोटू महाराज ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अनुशासन का परिचय दे। युवा अध्यक्ष मुकेश उदयपुर ने कहा कि समाज के सभी खिलाड़ी यहां अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर तक पहुंच कर समाज का नाम रोशन करें। छोटू महाराज ने प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर खेल की शुरुवात की घोषणा की । अतिथियों द्वारा ध्वजारोहणकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच संचालन जगदीश जनवा के साथ श्याम लाल जनवा ने किया।
प्रथम मैच कबड्डी का रुडेड़ा वर्सेस देवीपुरा हुआ, जिसमें देवीपुरा विजेता रहा । क्रिकेट में देवीपुरा वर्सेस अरनेड ब के बीच हुआ जिसमें अरनेड ब विजेता रहा ।