views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। राजस्थान पटवार संघ उपशाखा छोटीसादड़ी के चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया के बाद नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसे निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीदार भागीरथ मीणा ने शपथ दिलाई। चुनाव में सर्वसम्मति से अंकित कुमार मोची को अध्यक्ष चुना गया। वहीं, बलवंत सिंह राणावत को उपाध्यक्ष, राहुल धाकड़ को मंत्री, अरुण शर्मा को संयुक्त मंत्री, राजेश कुमावत को संगठन मंत्री और आशीष शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती, कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान और आपसी समन्वय से कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में तहसीलदार राजकुमार सारेल, अम्बालाल मेघवाल, दीपक राव मराठा, कमलेश मेनारिया, सुनीता मीणा, प्रशांत शर्मा, किशन धाकड़, अबरार हुसैन, उर्मिला सारू, धर्मेंद्र जाटव, ऋतिक शर्मा, सरिता कुमावत, अक्षिता साहू सहित भू-अभिलेख निरीक्षक और पटवारी उपस्थित रहे।
चुनाव संपन्न होने के बाद उपस्थित कर्मचारियों ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी।